महाराष्ट्र में भारी बारिश ने पिछले 6 महीने में 271 लोगों की ली जान

Update: 2016-10-11 17:40 GMT
महाराष्ट्र में भारी बारिश ने पिछले 6 महीने में 271 लोगों की ली जान

मुंबई (भाषा)। महाराष्ट्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि ने अप्रैल से अबतक 271 लोगों की जान ली है और राज्य में 377 घरों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया है जबकि 16,477 मकानों को आंशिक रुप से नुकसान पहुंचाया है। राज्य के मंत्री दिलीप कांबले के मुताबिक, बारिश ने 1,417 छोटे घरेलू पशुओं और 1,593 मवेशियों जैसे गाय, बैल, भैंस आदि की भी जान ली है।

आंकड़ों को एक अप्रैल 2016 से अबतक संकलित किया गया है जिसमें भारी बारिश, आलोवृष्टि और अन्य प्राकृतिक आपदाओं में हुई मौतों को शामिल किया गया है। कांबले ने कहा कि आठ जिलों वाला औरंगाबाद राजस्व मंडल इस साल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। प्राकृतिक आपदाओं की वजह से वहां 70 लोगों की मौत हुई है, जबकि अमरावती मंडल का स्थान दूसरा है जहां ऐसी आपदाओं की वजह से 66 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कांबले ने कहा कि राज्य में कुल छह राजस्व मंडल हैं जिनमें कोंकण, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, अमरावती और नागपुर शामिल हैं।

औरंगाबाद में अब तक 208 छोटे और 433 बड़े मवेशियों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 घर पूरी से तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं और 4,214 को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है। राज्य के राजस्व और राहत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अमरावति मंडल में 25 छोटे और 135 बड़े मवेशियों के मरने की रिपोर्ट है। 49 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 4,223 घरों को आंशिक रुप से नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश और ओलावृष्टि से नासिक मंडल में 61 लोगों की मौत हुई है जबकि नागपुर मंडल में 31 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोंकण मंडल में 10 लोगों की मौत हुई है।

Similar News